वेटिंग टिकट वाले यात्रीगण कृपया जरूर ध्यान दें, आज से बदल गया है सफर करने का ये नियम
ट्रेन में दो तरह से सफर किया जाता है. एक रिजर्व्ड कोच में कर दूसरा अनरिजर्व्ड कोच में लेकिन ज्यादातर यात्री रिजर्व्ड कोच में सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार होता है कि रिजर्वेशन कंफर्म नहीं होता टिकट वेटिंग में चली जाती है.
कई बार देखा गया है कि जो लोग ऑफलाइन टिकट बुक करवाते हैं. और उनकी टिकट वेटिंग में चली जाती है. तो वह उस वेटिंग टिकट को लेकर के भी सफर करते हैं. क्योंकि ऑफलाइन बुक करवाई गई टिकट कैंसिल नहीं होती.
लेकिन अब भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है. जिसका वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों पर पड़ेगा. अगर आप भी वेटिंग टिकट पर करते हैं. यात्रा तो जान लें रेलवे का या नया नियम.
रेलवे ने अब वेटिंग टिकट को लेकर स्लीपर और एसी कोच में ट्रैवल करना पूरी तरह से अमान्य ने करार दे दिया है. यानी अब वेटिंग टिकट वाले यात्री सिर्फ जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे. जो यात्री नियमों को तोड़ेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें जो यात्री वेटिंग टिकट लेकर एसी कोच में सफर करेंगे. उन्हें 440 रुपए तक का जुर्माना तो इसके साथ ही जहां से ट्रेन शुरू हुई है. वहां से लेकर अगले स्टेशन तक का किराया भी चुकाना होगा. इसके अलावा स्लीपर कोच में सफर करने पर 250 रुपए तक का जुर्माना और अगले स्टेशन तक का किराया देना होगा.
1 जनवरी 2025 वेटिंग टिकट को लेकर भारतीय रेलवे का यह नियम लागू हो चुका है ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को यह नियम मानना होगा. बता दें रेलवे अब सीटों का आवंटन करने के लिए एआई का भी इस्तेमाल करेगा जिससे बुकिंग और तेजी से पूरी हो सकेगी.