Railway Rules: ट्रेन में पालतू जानवरों के साथ सफर करने के क्या हैं नियम? करना होता है बस ये काम
रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और ये सफर उनकी जेब के लिए भी काफी बेहतर रहता है. ऐसे में उन्हें रेलवे के नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
पालतू जानवरों को लेकर भी रेलवे ने नियम बनाए हैं, जिनमें बताया गया है कि आप अपने पालतू जानवर को साथ लेकर जा सकते हैं या नहीं.
आप ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने पालतू जानवर को भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं, कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है.
एक पीएनआर नंबर पर एक ही पालतू जानवर को लेकर जाने की इजाजत होती है. हालांकि इसके लिए भी कुछ शर्तों का पालन करना होता है.
अगर आप अपने पालतू कुत्ते को ले जा रहे हैं तो रेलवे की तरफ से लगेज चार्ज वसूला जाता है, वहीं पेट डॉक्टर का एक सर्टिफिकेट भी देना होता है. जिसमें वैक्सीनेशन की जानकारी लिखी होती है.
आपके पास अगर छोटा पपी है या फिर बिल्ली है तो आप उसे एक बास्केट में रखकर किसी भी कोच में यात्रा कर सकते हैं.