रेलवे के नए नियमों के बाद अब कैसे मिलेगी लोअर बर्थ वाली सीट? ये हैं नियम
यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे ने कई नियम बनाए हैं. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होता है. नियमों की अनदेखी या अवेहलना करने पर रेलवे की ओर से जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है.
भारतीय रेलवे ने हाल ही में एडवांस टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है. पहले जहां 120 दिन पहले यात्री एडवांस में टिकट बुक कर सकते थे अब उन्हें 60 दिन का मौका मिला करेगा. क्या इससे लोअर बर्थ को लेकर भी नियम बदले हैं.
तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. भारतीय रेलवे में लोअर बर्थ की टिकट बुक करने के लिए नियम जो पहले तय किए गए थे वही हैं. अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करवा रहे हैं तो आपको टिकट बुकिंग करते समय ही लोअर बर्थ चुनने का ऑप्शन मिलता है.
वहीं अगर आप रेलवे के टिकट काउंटर से अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं तब भी आपको रिजर्वेशन फॉर्म में लोअर बर्थ चुनने का ऑप्शन मिलता है. हालांकि उपलब्धता के आधार पर ही आपको लोअर बर्थ मिलती है.
रेलवे की ओर से लोअर बर्थ के लिए अलग से कोई नियम नहीं बनाया गया है. भारतीय रेलवे में ट्रेन में यात्रा करने के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर लोअर बर्थ अलॉट करता है.इसमें विशेष प्रावधान नहीं है.
हालांकि अगर कोई मेडिकल कंडीशन के साथ ट्रेन में सफर कर रहा होता है. तो ऐसे में ट्रेन में मौजूद टीटीई से बात करने पर टीटीई आपको लोअर बर्थ दिलवा सकता है. हालांकि यहां भी उपलब्धता पर ही निर्भर होता है.