जनरल टिकट लेकर इन ट्रेनों में न चढ़ जाना, लेने के पड़ जाएंगे देने; जान लें यह नियम
अगर आपके पास जनरल टिकट है तो कुछ स्पेशल ट्रेनों में चढ़ना मना है. खासतौर पर वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेनें इसमें शामिल हैं. इन ट्रेनों को देश की सबसे आधुनिक और तेज़ ट्रेनों में गिना जाता है. इनमें सामान्य जनरल कोच नहीं होते.
इस वजह से अगर कोई यात्री बिना रिजर्वेशन के इन ट्रेनों में चढ़ता है. तो उसे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए रेलवे के इस नियम का उल्लंघन भारी पड़ सकता है और यात्री को अच्छा खासा जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
जनरल टिकट धारक इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन चढ़ने की कोशिश न करें. अगर कोई ऐसा करता है तो टिकट कैंसिल किया जा सकता है. रेलवे स्टाफ उस यात्री को ट्रेन से उतारने का अधिकार रखता है. इस तरह की कार्रवाई यात्री की सुरक्षा और सभी यात्रियों के आराम के लिए जरूरी है.
रेलवे का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस में सीटों की संख्या सीमित है. इसलिए केवल रिजर्वेशन टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर सकते हैं. जनरल टिकट रखने वाले यात्री अगर गलती से चढ़ जाते हैं. तो उन्हें तुरंत समझा दिया जाएगा और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
अगर कोई यात्री नियम तोड़ता है तो रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है. जुर्माने की राशि आम तौर पर 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा रेलवे कर्मचारी उसे ट्रेन से उतार सकते हैं और सफर को आगे बढ़ाने के लिए नया टिकट खरीदना पड़ सकता है.
इस नियम का पालन करना सभी यात्रियों के लिए जरूरी है. हमेशा यह याद रखें कि वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेनों में जनरल टिकट से चढ़ना मना है. नियम तोड़ने पर जुर्माना और ट्रेन से उतारना जैसी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए गलती करने से पहले इस नियम को समझ लें.