Railway Rules: ट्रेन में दिव्यांगों के लिए कितनी सीटें होती हैं रिजर्व? ये है नियम
एबीपी लाइव | 07 Feb 2024 11:46 AM (IST)
1
ट्रेन में यात्रा करने के कई नियम भी होते हैं, यात्रियों को रेलवे के इन तमाम नियमों का पालन करना होता है.
2
ट्रेन में दिव्यांगों के लिए भी कई तरह की सुविधाएं होती हैं, जिसमें उनके लिए किराये में छूट से लेकर सीट रिजर्व तक रखी जाती है.
3
हर ट्रेन की बर्थ में कुछ सीटें दिव्यांगों के लिए रिजर्व रखी जाती हैं. स्लीपर क्लास में दो लोअर और दो मिडिल बर्थ आरक्षित होती हैं.
4
दिव्यांगों के लिए एसी-3 में एक लोअर और एक मिडिल बर्थ, 3E कोच में एक लोअर बर्थ और एक मिडिल बर्थ रिजर्व होती है.
5
यानी किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए प्रति कोच दो सीट तो रिजर्व रहती हैं. जिनके लिए दिव्यांग टीटीई से मांग कर सकते हैं.
6
ट्रेन में दिव्यांगों को किराये में 25 से 75 फीसदी तक छूट दी जाती है, इसके लिए उन्हें अपना विकलांग प्रमाण पत्र देना होता है.