गलत तरीके से सरकारी योजना का फायदा उठाया तो क्या होगा, कितनी मिलती है सजा?
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ मापदंड तय किए जाते हैं. लोगों को लाभ लेने के लिए ववह पूरे करने होते हैं. जिनमें कुछ जरूरी दस्तावेज भी होते हैं.
लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो योजना के लिए पात्र नहीं होते फिर भी लाभ लेते रहते हैं. लोग गलत तरीकों से और गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल कर के इन योजनाओं का लाभ ले लेते हैं.
अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है. तो फिर सरकार द्वारा इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है.
जो लोग फर्जी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. सरकार ऐसे लोगों से वसूली कर सकती है. यानी जितना उन्होंने लाभ लिया. उतना भुगतान सरकार को वापस करना पड़ सकता है.
गलत तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों की अगर कोई शिकायत करता है. तो फिर इसके बाद जांच की जाती है. और जांच में फर्जीवाड़ा सामने आता है. तो कार्रवाई की जाती है.
इस तरह के अपराधों को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स को धोखाधड़ी के आरोप में और फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए जेल भी भेजा जा सकता है.