अथॉरिटी में बिना घूस दिए कैसे करवा सकते हैं प्रॉपर्टी का काम?
कई बार देखा गया है कि प्रॉपर्टी से जुड़े काम करवाना आसान नहीं होता. उसके लिए आपको दफ्तर में चक्कर काटने पड़ते हैं.
तो कई बार देखा गया है दफ्तरों में मौजूद अफसर द्वारा प्रॉपर्टी के काम करवाने के लिए आपसे घूस की मांग की जाती है.
बहुत से लोग समय बचाने के लिए लोग अधिकारियों को घूस दे देते हैं. लेकिन आपको बता दें आप बिना घूस दिए भी अपने प्रॉपर्टी का काम करवा सकते हैं.
आज के समय में लगभग सारी सुविधाएं आपको ऑनलाइन मिल जाती है. अगर आप प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो वह भी ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने राज्य की प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते हैं.
आपको वहां स्टैंप ड्यूटी की रेट पता करनी होगी. इसके बाद स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी, इसके बाद आपको एक ऑनलाइन रसीद प्राप्त होगी उसे संभाल कर रख लेना है.
अपनी ऑनलाइन प्राप्त हुई रसीद के साथ आप रजिस्ट्रेशन की बाकी प्रक्रिया को कंप्लीट करने के लिए सभी दस्तावेजों के साथा सब रजिस्ट्रार के ऑफिस में जाएं. और बाकी प्रक्रिया को पूरा कर लें. इस तरह आप अपनी प्रॉपर्टी को बिना घूस दिए ही रजिस्टर करवा सकते हैं.