एक्सप्लोरर
प्रयागराज में कितने में मिल रहा IRCTC का टेंट? जान लें बुकिंग का पूरा प्रोसेस
IRCTC Tent Booking: प्रयागराज महाकुंभ में अगर आप स्नान करने जा रहे हैं. तो आप IRCTC के टेंट बुक कर सकते हैं. जानें कितने रुपये में बुक हो रहे हैं IRCTC के टेंट. क्या है इनकी बुकिंग प्रोसेस.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ में देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धांलु आ रहे है. आज यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस दिन का खास महत्व होता है. इसलिए इस दिन करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में आ रहे है.
1/6

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है. वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराग में टेंट की व्यवस्था भी की गई है. IRCTC की ओर से महाकुंभ में टेंट दिए जा रहे हैं. अगर आप भी महाकुंभ में जाने वाले हैं. तो IRCTC की ओर महाकुंभ में टेंट बुक कर सकते हैं.
2/6

भारतीय रेलवे के उपविभाग आईआरसीटीसी की ओर से प्रयागराज में टेंट सिटी बसाई गई है. अगर किसी श्रद्धालु को प्रयागराज महाकुंभ के लिए टेंट बुक करना है. तो फिर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. इसके लिए अलग-अलग प्राइस तय की गई है.
3/6

प्रयागराग में टेंट सिटी त्रिवेणी संगम से लगभग 3.5 किलोमीटर दूरी पर सेक्टर 25, में स्थित है. महाकुंभ ग्राम में दो प्रकार के टेंट उपलब्ध हैं. इसमें सुपर डीलक्स टेंट मौजूद है. एक दिन के लिए 18,000 रुपये और 18% GST शामिल है.
4/6

इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ में विला टेंट भी मौजूद है. इसकी बुकिंग के लिए 20,000 रुपये और 18% GST अलग से शामिल है. इन टेंटों में आपको इन कीमतों के भीतर नाश्ता, लंच और डिनर भी मिलेगा. अगल से बेड के लिए आपको 5000 रुपये देने होंगे. विला टेंट में अलग से बेड के लिए 7000 रुपये देने पड़ेंगे.
5/6

इस टेंट को आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं. अगर आपको बुकिंग करने में कोई दिक्कत आ रही है. तो आप कस्टमर सपोर्ट नंबर: 1800 110 139 पर कॉल करके जानकारी हासिल करें.
6/6

बता दें आपको इस टेंट में एयर-कंडीशनिंग की सुविधा मिलेगी, साथ ही आपको अटैच बाथरूम मिलेगी. आपको वाई-फाई की भी सुविधा मिलेगी. तो इसके साथ ही तीन टाइम का खाना भी मिलेगा. इस टैंट में आपको 24/7 मेडिकल हेल्प भी मिलेगी.
Published at : 29 Jan 2025 03:16 PM (IST)
और देखें























