इन लोगों को नहीं मिलता पीएम आवास योजना का लाभ
अपना घर होना सभी के लिए एक सपने के बराबर जैसा होता है. लेकिन सभी खुद के पैसों से घर नहीं खरीद पाते. ऐसे में भारत सरकार इस तरह के लोगों की मदद करती है.
भारत सरकार द्वारा लोगों को घर बनवाने में मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी.
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता है. योजना के तहत ऐसे लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता जिनके पास पहले से ही अपना पक्का मकान होता है.
इसके साथ ही इस योजना के तहत वह लोग भी लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होते हैं. जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी करने वाला सदस्य होता है.
अगर आपके नाम से कोई कंपनी दर्ज है. यानी आप किसी कंपनी के मालिक है तब भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
तो वहीं अगर किसी ने पहले से किसी भी तरह का कोई सरकारी अनुदान लिया होता है. तो उन लोगों को भी इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता.