किराए पर रहते हैं तो आपके लिए बड़े काम आएगा ये एसी, मात्र इतनी है कीमत
बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं.
बहुत से लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन सभी के लिए एसी लगवा पाना आसान काम नहीं है.
बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो किराए के घरों पर रहते हैं. स्प्लिट एसी लगवाने के लिए आपको दीवाल में तोड़फोड़ की जरूरत होती है. और किराए के घरों में ज्यादातर लोगों को तोड़फोड़ अलाउड नहीं होती.
ऐसे में हम आपको एक ऐसे एसी के बारे में बताने जा रहे हैं. जो किराएदारों के बेहद कम आ सकता है. उन्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए तोड़फोड़ की जरूरत भी नहीं होगी.
हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल एसी की जिसे कहीं भी कूलर की तरह रखा जा सकता है. इस एसी के अंदर एक खास तरह काएग्जॉस्ट पाइप होता है. जिसके जरिए गर्म हवा बाहर की ओर निकलती है.
वहीं अगर इस एसी की कीमत की बात की जाए तो 1 टन की पोर्टेबल एसी 30-33 हजार रुपये के करीब आती है. वहींं 2 टन एसी की बात की जाए तो वह 40-45 हजार रुपये तक में मिल जाता है.