पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलेगा इतना लोन, जानें क्या है तरीका
भारत सरकार ने शिल्पकारों को और कारीगरों को सहायता देने के लिए साल 2023 में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना शुरू की.
विश्वकर्म योजना के तहत शिल्पकारों को और कारीगरों को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाती है. बल्कि उन्हें 3 लाख तक का लोन भी दिया जाता है.
लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती हैं. जो लाभार्थी योजना के तहत बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं. वह एक लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
और जो लोग पहले एक लाख रुपए का लोन ले लेते हैं. और उसे सुचारू रूप से जारी रखते हैं. तो वह दो लाख रुपये तक का लोन और ले सकते हैं. लोन को लेने के लिए आपको अपने बिजनेस में डिजिटल ट्रांजेक्शन करना होगा.
योजना में आपको एक लाख का लोन 18 महीने में चुकाना होता है. उसके बाद ही आपको 2 लाख का लोन मिलता है. जो 30 महीने की अवधि में चुकाना होता है. लोन पर आपको ब्याज में छूट मिलती है और मात्र 5% की बेहतर पर लोन दिया जाता है.
योजना में लोन के बारे में जानकारी के लिए आप योजना की आधिकारिक हेल्पलाइन 18002677777 पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही योजना की आधिकारिक ईमेल पर pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर कांटेक्ट कर सकते हैं.