क्या पीएम सूर्योदय योजना में अब भी हो रहे हैं आवेदन? जानें क्या है अपडेट
कुछ योजनाएं खासतौर पर महिलाओं के लिए तो कुछ बुजुर्गों के लिए होती हैं. वहीं कुछ योजनाए ऐसी होती हैं. जो सभी जरूरत मंदो के काम आती हैं.
सरकार की ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना. इस योजना के जरिए लोगों के घरों में सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने में सहायता दी जाती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या से इस योजना को लांच किया था. पीएम मोदी ने एक करोड़ घरों में सोलर पैनल कनेक्शन लगाने के लक्ष्य के साथ यह योजना शुरू की थी.
फिलहाल भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. बता दें इसके लिए अलग से कोई बेवसाइट लांच नहीं की गई है. योजना में सरकार द्वारा सोलर कनेक्शन के लिए सब्सिडी दी जाती है.
1 किलो वाट से लेकर 3 किलो वाट तक अलग-अलग किलो वाट के कनेक्शन पर अलग-अलग रुपयों की सब्सिडी दी जाती है.
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर आवेदन देना होगा.