किराए के घर में रहते हैं तो कैसे लगवाएं सूर्य घर योजना का सोलर पैनल? जानें हर नियम
देश में लोगों के घरों का बिजली बिल कम करने के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी मिलती है. जिसके बाद मुफ्त बिजली मिलती रहती है.
ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि किराए के घर में रहते हुए क्या कोई इस योजना का फायदा उठा सकता है. तो इसका जवाब है हां ऐसा हो सकता है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं. तब ही किराए के मकान में सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लग पाएगा.
इसके लिए सबसे पहले मकान मालिक की परमिशन जरूरी होती है. बिना परमिशन के सोलर सिस्टम इंस्टॉल नहीं किया जा सकता. यह परमिशन लिखित होनी चाहिए. जिससे आगे चलकर कोई विवाद न हो. सोलर पैनल लगवाने के लिए मकान मालिक की पहचान, प्रॉपर्टी डिटेल और बिजली कनेक्शन से जुड़ी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाती है.
किराएदार अपने नाम से भी आवेदन डाल सकता है. बस बिजली कनेक्शन उसी के नाम पर होना चाहिए या फिर मकान मालिक की सहमति के दस्तावेज जुड़ने चाहिए. किराएदार को आवेदन करते समय यह ध्यान रखना होता है कि इंस्टॉलेशन के बाद सिस्टम की जिम्मेदारी दोनों की बराबर रहेगी.
कई बार मेंटेनेंस या मरम्मत जैसे मामले सामने आते हैं. इसलिए पहले ही मकान मालिक से साफ बातचीत कर लेना बेहतर होता है. इसके साथ ही रेंट एग्रीमेंट में एक लाइन जोड़ना भी काम आसान कर देता है. जिससे सब कुछ ऑफिशियल हो जाता है.
सूर्य घर योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन आधिकारिक पोर्टल पर किया जाता है. जब इंस्टॉलेशन पूरा हो जाता है. तो विभाग इसकी वेरिफिकेशन करता है और इसके बाद सब्सिडी जारी की जाती है. किराएदार के लिए यह राहत की बात होती है क्योंकि इससे बिल काफी कम हो जाता है.