क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना? इसमें 20 रुपये देकर मिलते हैं दो लाख रुपये
जिंदगी बड़ी है और अनिश्चितताओं भरी होती है. यहां कब किसके साथ कौन सी घटना हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता.
लोग ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं के चलते होने वाले नुकसान से बचने के लिए इंश्योरेंस करवाकर चलते हैं. लेकिन सभी लोगों के पास हो इतने पैसे नहीं होते कि वे लाइफ इंश्योरेंस ले सकें.
ऐसे में इस तरह के लोगों के काम आती है केंद्र सरकार की यह खास योजना. भारत सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. यह दुर्घटना बीमा पाॅलिसी है. इस पाॅलिसी के जरिए दुर्घटना में मृत्यु होने या फिर गंभीर चोट लगने पर क्लेम दिया जाता है.
18 साल से लेकर 70 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है. योजना में साल भर में 20 रुपये का प्रीमियम भरना होता है. जो आपके खाते से ऑटो डेबिट होता है.
योजना में मृत्यु होने पर और पूर्ण रूप से विकलांग होने पर दो लाख रुपये का क्लेम मिलता है. वहीं, आंशिक रुप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये का क्लेम मिलता है.
योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उसमें अपनी सही जानकारी दर्ज करनी होगा. संबंधित दस्तावेजों के साथ फॉर्म को अपने बैंक की ब्रांच जाकर जमा करना होगा.