PM Kisan Yojana: किन किसानों को वापस देने होंगे पीएम किसान योजना के पैसे, तुरंत होगी कार्रवाई
देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. योजना की अगली किस्त अगले कुछ ही दिनों में जारी हो सकती है.
इस सरकारी योजना के तहत एक साल में कुल तीन किस्तें किसानों को जारी की जाती हैं, जिनमें दो हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंचते हैं.
अब भले ही करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हों, लेकिन कुछ ऐसे किसान भी हैं, जिन्हें योजना की किस्त लौटानी होगी.
दरअसल ये नियम उन किसानों के लिए है, जिन्होंने फर्जी तरीके से किसान योजना में आवेदन किया और उनके खाते में पैसे भी आ गए. ऐसे किसानों से लगातार वसूली की जा रही है.
हर राज्य में हजारों ऐसे किसान पाए गए हैं, जो पीएम किसान योजना के लिए योग्य नहीं हैं. ऐसे में उनसे अब सरकार की तरफ से पैसे वापस लिए जा रहे हैं.
अयोग्य किसानों में कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने किसी दूसरे के नाम से आवेदन किया है. वहीं कुछ लोगों ने एक ही परिवार से दो या तीन आवेदन कर डाले. ऐसे सभी लोगों को पैसे वापस करने पड़ेंगे.