पीएम किसान योजना की लिस्ट से बाहर किए जाएंगे ये किसान, कहीं आपका नाम भी तो नहीं शामिल
सरकार किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाती है. देश के कई किसान आज भी खेती के जरिए ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते. ऐसे किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए साल 2019 में भारत सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी.
इस योजना के जरिए सरकार देश के करोड़ों किसानों को लाभान्वित करती है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. जो चार-चार महीनों के अंतराल पर दो हजार की किस्तों में भेजे जाते हैं.
योजना में अब तक कुल 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना से जुड़ी 19वीं किस्त का इंतजार है. लेगिंग 19वीं किस्त का लाभ सभी किसानों को नहीं मिलेगा. क्योंकि बहुत से किसान अब लाभार्थी की सूची से बाहर कर दिए जाएंगे.
चलिए आपको बताते हैं कहीं इस लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं शामिल. दरअसल किसान योजना में मिलने वाले लाभ को जारी रखने के लिए कम लोगों को पूरे करने होते हैं. इनमें सबसे पहले काम है ई केवाईसी का, इसके लिए सरकार की ओर से सभी किसानों को सूचना जारी कर दी गई थी.
जिन किसानों ने अब तक की केवाईसी पूरी नहीं करवाई है. उन किसानों के नाम लाभार्थी की सूची से काट दिए जाएंगे. इसके अलावा जिन किसानों ने भू सत्यापन का काम भी नहीं करवाया है. उनके नाम भी लाभार्थी की सूची से काट दिए जाएंगे.
अगर आपने भी अब तक यह दोनों काम पूरे नहीं करवाए हैं. तो फिर जल्द से जल्द ही इन दोनों कामों को पूरा करवा लें. नहीं तो फिर आपका नाम भी पीएम किसान योजना में मिलने वाले लाभ की सूची से हटा दिया जाएगा.