इन किसानों की अटक सकती है अगली किस्त के पैसे, जल्द से जल्द पूरे कर लें ये काम
इसीलिए भारत सरकार किसानों के लिए भी बहुत सारी योजनाएं लेकर आती है. जिनसे किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. देश में कई किसान ऐसे हैं जो खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते. सरकार इन लोगों को आर्थिक सहायता देती है.
साल 2019 में भारत सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार साल भार में किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक राशि भेजती है. सरकार की ओर से किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए पैसे भेजे जाते हैं.
चार महीनों के अंतराल पर सरकार दो हजार रुपये की किस्त देती है. किसानों को इस योजना के तहत अबतक 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. जो कुछ ही महीनों में जारी होगी.
लेकिन कुछ किसानों के 19वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं. बता दें जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. उनकी अगली किस्त अटक सकती है. इसलिए जल्द से जल्द इस काम को पूरा करवाना जरूरी है.
तो वहीं इसके अलावा जिन किसानों के दस्तावेजों में अलग नाम है और किसान योजना के आवेदन में अलग नाम दर्ज करवाया गया है. वहीं जिनके बैंक डिटेल्स में नाम की स्पेलिंग कुछ और है. उनकी भी अगली किस्त अटक सकती है. बैंक में नाम और योजना में दर्ज नाम मैच होना जरूरी है.
बता दें किसान योजना का लाभ देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं. लेकिन जिन किसानों के यह काम अधूरे हैं. उन्हें मिलने वाला लाभ रोक सकता है उनकी किस्त के पैसे अटक सकते हैं. इसलिए जल्द से जल्द कामों को पूरा करवा लें.