PM Kisan Yojana: कब तक जारी होगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त, यहां जानें जवाब
इस योजना के तहत किसानों को कुल 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं, जिनकी तीन किस्तें किसानों के खाते में आती हैं.
पीएम किसान योजना की 15 किस्त अब तक जारी हो चुकी हैं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करोड़ों किसानों को अब तक इसका लाभ मिल चुका है.
अब देशभर के तमाम किसानों को 2024 की पहली और पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का इंतजार है.
सरकार की तरफ से अब तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस योजना के बारे में जानकारी देने वाली एक वेबसाइट पीएम किसान स्टेटस ने बताया है कि कब तक किस्त जारी हो सकती है.
किसानों को इस साल फरवरी तक योजना की 16वीं किस्त जारी की जा सकती है. इससे पहले किसानों को केवाईसी पूरा करने की सलाह दी जा रही है.
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त नवंबर 2023 में जारी हुई थी, सरकार के मुताबिक इसमें 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को ₹18,000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि दी गई.