इस तारीख तक आ सकती है पीएम किसान योजना की अगली किस्त, ऐसे पूरी करें अपनी ई-केवाईसी
साल 2019 में भारत सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
भारत सरकार अब तक योजना की 17 किस्तें जारी कर चुकी हैं. अब किसानों को योजना की 18वीं किस्त का इंतजार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर के महीने में 18वीं किस्त जारी की जा सकती है. लेकिन उससे पहले जिन किसानों ने ई केवाईसी नहीं करवाई वह करवा लें. क्योंकि बिना इसके किस्त रुक सकती है.
ई केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले आप किसान योजनी की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको राइट साइड में e-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा. यहां पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करना होगा.
फिर आपको 'Submit' के ऑप्शन पर क्लिक कर देेना होगा. Submit करने के बाद आपकी e-ई केवाईसी की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी.