ई-केवाईसी और भू सत्यापन के बाद भी नहीं मिली किसान योजना की किस्त, तो यहां दर्ज करवाएं अपनी शिकायत
भारत की आधी से ज्यादा आबादी आज भी खेती किसानी पर जीवन बिताती है. इसीलिए भारत सरकार देश के किसानों के लिए भी कई योजनाएं चलाती है. किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है.
इस योजना के तहत भारत सरकार देश के किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. दो-दो हजार की तीन किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए यह राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जाती है.
अब तक किसान सम्मान निधि योजना की कुल 18 किस्तें भेजी जा चुकी है. जिनका लाभ देश के करोड़ों किसानों को हो चुका है. सरकार ने योजना में लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी काम अनिवार्य कर दिए हैं. जैसे किसानों को अब लाभ के लिए ई-केवाईसी और भू सत्यापन करवाना जरूरी है.
बिना इन दोनों कामों के किसानों की किस्त के पैसे अटक सकते हैं. कई लोगों ने इन दोनों कामों को कंप्लीट करवा लिया है. लेकिन फिर भी उन्हें किस्त के पैसे नहीं मिले हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इस बारे में शिकायत कर सकते हैं.
अगर इन कामों को करवाने के बाद भी आपको 18वीं किस्त नहीं मिली है. तो आप किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर के अपनी शिकायत कर सकते हैं. यहां आपकी शिकायत का समाधान किया जाएगा.
योजना के इस नंबर 011-23381092 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. तो वहीं आप योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल करके भी इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.