लगातार 3 बार से नहीं आई पीएम किसान की किस्त, कैसे करें अप्लाई कि मिल जाए पूरा पैसा?
भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सीमांत किसानों के लिए काफी मददगार साबित होती है. सरकार की ओर से इस योजना के तहत साल भर में तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं. अब तक योजना की कुल 21 किस्तें जारी हो चुकी हैं.
लेकिन कई किसानों को पिछले कई महीनों से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिल रही है. वहीं अगर तीन किस्तें रोक दी जाएं तो परेशानी बढ़ जाती है और कई बार वजह भी समझ नहीं आती. ऐसे में सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि किस्त रुकती क्यों है.
किस्त रुकने की सबसे आम वजह ईकेवाईसी का अपडेट न होना है. अगर आपका आधार आपके बैंक खाते या पीएम किसान पोर्टल से लिंक नहीं है. तो किस्त सीधा बैंक तक नहीं पहुंच पाती. कई बार छोटे नाम की गलती, गलत जन्मतिथि या मिसमैच्ड डाक्यूमेंट भी समस्या पैदा करते हैं.
इसलिए आधार और बैंक डिटेल्स का मैच होना सबसे पहला काम है. अगर तीन किस्तें नहीं आई हैं तो ऑनलाइन स्टेटस चेक करना जरूरी है. पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस सेक्शन में जाकर पता चल जाता है कि पेमेंट क्यों रुका है.
वहां दिखाया जाता है कि बैंक रिजेक्ट हुआ, ईकेवाईसी पेंडिंग है या वेरिफिकेशन पेंडिंग है. क्या कमी है इस बात का पता लगते ही आपको तुरंत वह काम पूरा करवाना चाहिए. जिससे आपकी आगे की कोई भी किस्त नहीं रुकेगी. इतना ही नहीं आपकी रुकी हुई किस्तों का पैसा भी एक साथ आपको मिल सकता है.
आप ही ईकेवाईसी ऑनलाइन या फिर सीएससी सेंटर जाकर करवा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको योजनाओं से जुड़ी और कोई बात समझ में नहीं आ रही है. तो आप अपने नजदीकी कृषि केंद्र जा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.