PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में आवेदन हो गया है रिजेक्ट? ये हो सकते हैं पांच कारण
हर साल कई नए किसान योजना में आवेदन करते हैं, जिन्हें फिर इसका लाभ मिलना शुरू हो जाता है. वहीं कुछ किसानों के आवेदन खारिज हो जाते हैं, इसके पांच कारण हो सकते हैं.
किसान योजना में आवेदन खारिज होने का पहला कारण आपकी बैंक डीटेल गलत होना हो सकता है, एक बार चेक कर लें कि बैंक खाता सही है या नहीं.
आवेदन खारिज होने का दूसरा कारण ये हो सकता है कि आप किसान योजना की शर्तों के तहत योग्य नहीं हैं. यानी आप आईटीआर भरते हैं या फिर आपके पास कोई भूमि ही नहीं है.
किसान योजना में आवेदन रिजेक्ट होने का तीसरा कारण आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक नहीं होना हो सकता है. ये जरूर चेक कर लें कि आधार लिंक है या नहीं.
चौथा कारण आवेदन करने वाले की आयु हो सकती है, अगर आवेदक की उम्र 18 साल से कम पाई गई तो उसका आवेदन खारिज हो जाता है.
पांचवां और आखिरी कारण पीएम किसान ई-केवाईसी नहीं करवाना हो सकता है, बिना केवाईसी के अब किसान योजना का फायदा नहीं मिलता है.