PM Kisan Yojana: पीएम किसान मोबाइल ऐप से चुटकी में करें केवाईसी, नहीं अटकेगी अगली किस्त
पीएम किसान योजना में सरकार एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों के खाते में डालती है, जो तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं.
कुछ ही दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की थी, जिसमें एक साथ 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पैसे डाले गए.
पीएम किसान योजना में रजिस्टर करने वाले कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें 16वीं किस्त के पैसे नहीं मिल पाए, क्योंकि उन्होंने खाते की केवाईसी पूरी नहीं की थी.
सभी किसान आसानी से अपनी केवाईसी पूरी कर सकते हैं, इसके लिए सरकार की तरफ से पीएम किसान मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिससे केवाईसी होती है.
इस ऐप की खासियत है कि ये फेस ऑथेंटिकेशन से जुड़ा है, इस फीचर से किसी दूर दराज के गांव में बैठा किसान भी फेस स्कैन कर अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकता है.
पीएम किसान ऐप में किसानों को कई और सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिससे वो अपने खाते और अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.