किसान 20वीं किस्त आने से पहले पूरा कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएंगे पैसे
देश में कई किसान ऐसे हैं. जो आज भी खेती के जरिए ज्यादा कमाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार ने इसके लिए साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को हर 6000 रुपये दिए जाते हैं. जिसमें सरकार की ओर से हर चार महीनों के अतंराल पर 2000 रुपये की एक किस्त भेजी जाती है. साल भर में कुल 3 किस्तें भेजी जाती हैं.
अब तक बात की जाए तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. 19वीं किस्त पिछले महीने 24 तारीख को जारी की गई थी. अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार. 20वीं किस्त से पहले किसानों को कर लेना चाहिए यह काम.
बता दें किसानों के लिए सरकार की ओर पहले ही हिदायत जारी कर दी गई है कि सभी किसानों को ई-केवाईसी करवानी होगी. लेकिन बावजूद इसके अबतक कई किसान ऐसे हैं. जिन्होंने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है.
अगर किसानों ने 20वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई तो फिर इन किसानों की किस्त अटक सकती है. अगर आप भी ले रहे किसान योजना में लाभ. लेकिन आपने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो फिर आप जल्द से जल्द इस काम को पूरा करवा लें.
इसके लिए किसान योजना की आधिकारिक बेवसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर्स कॉर्नर के ऑप्शन में जाकर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. और प्रोसेस पूरी करनी होगी.