PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना को लेकर भूल से भी न करें ये गलती, खाते में नहीं आएगी अगली किस्त
किसानों को उम्मीद थी कि बजट में उन्हें बड़ा तोहफा मिलेगा और किसान योजना की राशि को बढ़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
फिलहाल किसानों को इस साल की पहली किस्त और योजना की 16वीं किस्त जारी होने वाली है, जिसके लिए तमाम तरह की तैयारियां हो रही हैं.
बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त इसी महीने यानी फरवरी के आखिरी हफ्ते तक जारी हो सकती है.
पिछली बार की तरह इस बार भी हजारों किसानों के खाते में इस योजना के पैसे नहीं डाले जाएंगे, हम आपको इसका कारण बताते हैं.
दरअसल जिन किसानों ने खाते की गलत जानकारी दी है या फिर जिनके खाते की केवाईसी पूरी नहीं हुई है, उन्हें योजना की अगली किस्त नहीं मिलेगी.
इसके अलावा जिन किसानों ने एक परिवार में एक से ज्यादा आवेदन किए हैं, उन्हें भी किस्त जारी नहीं होगी. साथ ही अगर पहले किस्त आई है तो उसकी वसूली भी हो सकती है.