इतने दिन बाद किसानों के खाते में आ सकती है पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त, ये रहा लेटेस्ट अपडेट
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं. यह पैसा एक साथ नहीं बल्कि तीन बराबर किस्तों में आता है. हर चार महीने में 2 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होते हैं. बिना किसी बिचौलिए के पैसा मिलना इस स्कीम की सबसे बड़ी ताकत है, जिससे किसानों को समय पर सपोर्ट मिलता है.
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पिछले साल नवंबर में जारी की गई थी. तभी से अगली किस्त का इंतजार चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार फरवरी महीने में 22वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि अब तक कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है.
इस बार किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी सबसे बड़ा फैक्टर बन गई है. सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है. जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी नहीं है उनकी किस्त रोकी जा सकती है. इसका मकसद सिस्टम को साफ रखना और गलत तरीके से फायदा लेने वालों को बाहर करना है.
ई-केवाईसी करना अब बेहद आसान हो गया है. इसके लिए आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर e-KYC का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करके अपना आधार नंबर डालना है और सर्च पर टैप करना है.
इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. वेबसाइट पर OTP भरते ही वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा. कुछ ही सेकंड में आपकी ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगी. न लाइन, न दलाल, पूरा प्रोसेस मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे हो जाएगा.
अगर आप चाहते हैं कि 22वीं किस्त बिना रुकावट खाते में आए. तो अभी ई-केवाईसी जरूर चेक कर लें. छोटी सी लापरवाही आपकी किस्त अटका सकती है. इसके अलावा समय रहते अपने खाते से जुड़ी बाकी जानकारी को चेक कर लें नहीं तो फिर नुकसान उठाना पड़ सकता है.