नवंबर के पहले सप्ताह में ही जारी हो सकती है किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर के पहले सप्ताह में सरकार किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर कर सकती है. किसानों के लिए यह अच्छी खबर है जल्द ही उनका इंतजार खत्म हो सकता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. जो तीन किस्तों में मिलती है. इस योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है. जिससे वह खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सकें.
कई किसानों के मन में सवाल है कि क्या 1 नवंबर को उनके खाते में पैसे आ जाएंगे. बिहार चुनावों के पहले चरण के चलते यह चर्चा और तेज हो गई है. क्योंकि 6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग है. ऐसे में सरकार किसानों को राहत देने के लिए पहले ही पैसा जारी कर सकती है.
हालांकि यह अब तक साफ नहीं है कि किस दिन पैसा ट्रांसफर होगा सरकार की ओर से भी अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद बनी हुई है कि इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. सरकार आमतौर पर कई बार पहले किस्त ट्रांसफर कर देती है और बाद में घोषणा करती है.
हाल ही में पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के किसानों को 21वीं किस्त का पैसा मिल चुका है. ऐसे में मुमकिन है कि बाकी राज्यों में भी पेमेंट जल्द जारी हो जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है.
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त का क्या स्टेटस है. तो इसका तरीका बेहद आसान है. सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. फिर Know Yous Status पर क्लिक करें. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, कैप्चा भरें और एंटर दबाएं. स्क्रीन पर तुरंत पता चल जाएगा कि आपकी 21वीं किस्त कब तक आपके खाते में आने वाली है.