किसान योजना की 18वीं किस्त पाने के लिए, करने होंगे ये तीन काम
किसानों को सीधा आर्थिक लाभ देने के लिए भारत सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना शुरू की थी.
इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. भारत सरकार इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 का आर्थिक लाभ देती है.
योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन उससे पहले किसानों को तीन जरूरी काम करने होंगे. वरना उनकी किस्त अटक सकती है.
किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो भी किसान लाभ ले रहे हैं. उन सभी को ई केवाईसी करवाना बहुत जरूरी है. बिना इसके अगली किस्त रुक सकती है.
ई केवाईसी के साथ ही तमाम किसानों को भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है. सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक भू सत्यापन के बिना किसानों को योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा.
तो वहीं आखरी और जो सबसे जरूरी काम है वह है आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना. जिन किसानों के बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है. उन्हें योजना में मिलने वाला लाभ अटक सकता है.