इस दिन आ सकते हैं किसानों के खाते में पैसे, जानें अगली किस्त को लेकर लेटेस्ट अपडेट
इस स्कीम का फायदा सभी किसानों को नहीं मिलता है. इसके लिए किसानों को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं. तभी उन्हें लाभ मिल पाता है. कई बार अलग-अलग कारणों के चलते बहुत से किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुंच पाते हैं. उनकी किस्त अटक जाती है.
अब तक योजना में कुल 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी. अब किसानों को अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार है. सरकार की ओर से कब जारी की जाएगी 20वीं किस्त.
आपको बता दें सरकार की ओर से 4 महीनों के अंतराल पर भेजी जाती है. फरवरी के हिसाब से जुलाई में 4 महीनों का समय पूरा हो रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं जुलाई में जल्द ही अगली किस्त जारी की जा सकती है.
किसान योजना की सभी किस्तें पीएम मोदी जारी करते हैं. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं. अनुमान है कि इस दिन वह अगली किस्त भी जारी कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
लेकिन पिछली किस्तों के रिकॉर्ड को देखते हुए कयास यही लगाया जा रहे हैं कि पीएम मोदी बिहार से जुलाई में इस किस्त को जारी कर सकते हैं. लेकिन सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी मिलने तक किसानों को इंतजार करना होगा.
आपको बता दें अगली किस्त जारी होने से पहले इसके बारे में योजना की वेबसाइट पर आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. किसान ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर अपडेट चेक कर सकते हैं.