महज 20 रुपये में मेडिकल कवर, इतने बड़े अमाउंट तक मिल जाएगा क्लेम
सरकार की प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना उन परिवारों के लिए राहत बनकर आई थी .जिनके पास अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने का कोई साधन नहीं था. इस स्कीम का मकसद यह था कि कम से कम पैसे में हर नागरिक के पास बेसिक सेफ्टी जरूर हो.
इस स्कीम के तहत दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है. यानी अगर किसी व्यक्ति के साथ कोई गंभीर हादसा हो जाता है और उसकी जान चली जाती है. तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके. यह कवर गरीब और जरूरतमंद परिवारों को संकट की घड़ी में सहारा देने के लिए तैयार किया गया है.
महज 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना कवर दिया जाता है. शुरुआत 2015 में हुई थी और तब से लाखों लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं. अगर पॉलिसी धारक की दुर्घटना में मृत्यु होती है. तो नॉमिनी को पूरी राशि मिलती है.
image 4योजना में सिर्फ मौत होने पर ही नहीं है. अगर बीमाधारक किसी हादसे में आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है. तो 1 लाख रुपये दिए जाते हैं. पूरी तरह से विकलांग होने की स्थिति में 2 लाख रुपये मिलते हैं. इस तरह यह स्कीम न सिर्फ परिवार बल्कि खुद पॉलिसी धारक को भी सीधे लाभ देती है.
इस योजना की एक और खासियत इसकी सरल प्रक्रिया है. प्रीमियम सालाना 20 रुपये है और यह सीधे खाते से ऑटो-डेबिट होता है. कवर हर साल 1 जून से 31 मई तक मान्य रहता है. इससे लोगों को न तारीखें याद रखने की जरूरत पड़ती है न अलग से पेमेंट की चिंता रहती है.
18 से 70 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें शामिल हो सकता है. इच्छुक लोग अपने बैंक में जाकर या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर फॉर्म भर सकते हैं. कम प्रीमियम और बड़े कवर के कारण यह योजना आज भी सबसे किफायती सुरक्षा ऑप्शन में से एक है.