कितने साल तक के लोग करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज, जान लें क्या है लिमिट
इसलिए काफी लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. ताकि वह इन खर्चों से बच सकें. लेकिन सब लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. ऐसे लोग अपना महंगा इलाज नहीं करवा पाते हैं. इन्हें सरकार की ओर से मदद दी जाती है.
भारत सरकार गरीबों जरूरतमंदों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें महंगे इलाज के खर्चे से बचाने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चला रही है. देश के करोड़ों लोगों को इस योजना के तहत फ्री इलाज का लाभ मिलता है.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है. जिसे दिखाकर आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवाया जा सकता है.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को लेकर कुछ पात्रताएं भी तय की गई हैं. इन पात्रताओं को पूरा करने वालों को ही लाभ दिया जाता है. कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है. उम्र को लेकर आयुष्मान योजना में क्या पात्रता है.
यानी कितने साल तक के लोग फ्री इलाज करवा सकते हैं. अगर आपके भी मन में यही सवाल है तो आपको बता दें पीएम आयुष्मान योजना के तहत उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है. यह योजना सभी लोगों के लिए लागू है.
70 साल या उसके ऊपर की उम्र के लोगों के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना के जरिए अलग से लाभ तय किया है. यानी पीएम आयुष्मान योजना के तहत उम्र को लेकर कोई लिमिट तय नहीं की गई है.