प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी कम होनी चाहिए इनकम?
किसी के भी जीवन में उसका खुद घर होना एक बेहद बड़ा सपना होता है. जिसके लिए बहुत से लोग खूब मेहनत करते हैं.
लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं. जो घर खरीदने लायक पूंजी जमा नहीं कर पाते. ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा पीएम आवास योजना चलाई जाती है.
साल 2015 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई है.
प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक की पारिवारिक सालाना इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इसके साथ ही इस योजना में वही लोग लाभ ले सकते हैं. जो साल 2011 की जनगणना में नामांकित किए गए हो.
योजना के तहत जिन लोगों के पास पहले से ही पक्का मकान है. उन्हें लाभ नहीं दिया जाएगा. सरकार की ओर से जिनके कच्चे मकान है उन्हें पक्का घर बनवाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी.