पीएम आवास योजना के लिए कहां लगानी होती है अर्जी, जानें कैसे मिलेगी मदद
कई लोग खूब पैसे जोड़ने के बाद भी इतने पैसे नहीं जोड़ पाते कि वह एक घर खरीद सकें या जमीन खरीद कर उस पर एक घर बनवा सकें. कई लोगों को कच्चे घरों में ही रहना पड़ता है. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से सहायता दी जाती है.
भारत सरकार ने लोगों को घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए भारत सरकार उन लोगों को पक्के मकान दिलाती है जो कच्चे मकान में रह रहे हैं.
तो वहीं उन लोगों को नए आवास दिलाने में आर्थिक सहायता देती है. जिन लोगों के पास पहले से कोई घर मौजूद नहीं होता. अगर आपके पास भी घर नहीं है. तो आप भी पीएम आवास योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए आप पीएम आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर लाॅगिन करके Citizen Assessment सेक्सन में जाकर अपनी कैटेगरी चुन सकते हैं. उसके बाद आपको वहां अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और फॉर्म में मांगी की जानकारी भरनी होगी
जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स, आपकी आय और कॉन्टैक्ट डीटेल्स जैसी जानकारी शामिल होगी. इसके बाद फॉर्म सबमिट कर देना होगा और एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड कर लेनी होगी. इसके अलावा आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं.
इसके अलावा आप नगर निगम या पंचायत ऑफिस में भी आवेदन दे सकते हैं. शहरों में रहने वाले लोग नगर निगम के ऑफिस जाकर आवेदन कर सकते हैं. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग ग्राम पंचायत या जिला पंचायत के ऑफिस में जा सकते हैं.