ब्लोअर की जगह ऑयल हीटर खरीदने जा रहे हैं? पहले जान लीजिए किन चीजों का रखना होगा ध्यान
सर्दियों में लोग अक्सर ब्लोअर या फैन हीटर उठा लाते हैं. लेकिन अगर आप घर में अच्छे से गर्मी चाहते हैं. तो ऑयल हीटर ज्यादा सही ऑप्शन है. यह कमरे को धीरे-धीरे लेकिन बराबर गर्म करता है और हवा की नमी भी नहीं उड़ाता.
खरीदने से पहले कुछ बातें जरूर समझ लें. वरना जैसी गलतियां लोग रोज करते हैं. वैसी आप भी दोहरा देंगे. ऑयल-फिल्ड हीटर के अंदर खास थर्मल ऑयल होता है. यह तेल जलता नहीं बल्कि बार-बार गर्म होकर हीट ट्रांसफर करता है.
अंदर लगा इलेक्ट्रिक एलिमेंट तेल को गर्म करता है और फिर मेटल फिन्स पूरे कमरे में समान तापमान फैला देते हैं. यही वजह है कि इस तरह के हीटर लंबे समय तक गर्मी बनाए रखते हैं और रातभर चलाने के लिए भी सेफ माने जाते हैं.
हीटर इस्तेमाल करते समय एक गलती लोग अक्सर करते हैं कि इसे लगातार कई घंटों तक ऑन छोड़ देते हैं. इससे ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ जाता है. कोशिश करें कि 3-4 घंटे से ज्यादा लगातार न चलाएं. अगर लंबे समय से हेाट रहा है तो उसे कुछ देर बंद रहने दें.
हीटर खरीदने से ज्यादा जरूरी है इसे सही तरीके से रखना और सही वेंटिलेशन देना. हीटर को पर्दे, कपड़ों या सोफे के पास कभी न रखें. कमरे को पूरी तरह बंद ना करें वरना घुटन हो सकती है. खिड़की थोड़ा खुली रखें, जिससे ताजी हवा आती रहे. इन छोटी बातों का ध्यान रखकर आप सुरक्षित और आरामदायक हीटिंग का फायदा उठा सकते हैं.
ऑयल हीटर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह धुआं, जलन या सूखी हवा नहीं पैदा करता. बच्चों और बुजुर्गों वाले घरों में यह काफी सेफ माना जाता है. हवा में नमी बनी रहती है. इसलिए सुबह गला या नाक सूखने की दिक्कत भी कम होती है. कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन यह आराम और सेफ्टी के हिसाब से बेस्ट है.