प्लेन, ट्रेन और बसों में कितने साल तक के बच्चों का नहीं लगता है टिकट? जान लीजिए जवाब
इनमें कई परिवार भी ट्रैवल करते हैं. जिनके साथ छोटे बच्चे भी होते हैं. क्या आपको पता है छोटे बच्चे अगर प्लेन ट्रेन या बस में सफर करते हैं. तो उनका टिकट नहीं लगता. किस उम्र तक के बच्चों के लिए होता है यह नियम चलिए आपको बताते हैं.
अगर कोई बच्चा प्लेन में सफर कर रहा है. तो आपको बता दें 2 साल तक के बच्चों के लिए आपको प्लेन में सफर के दौरान अलग से कोई टिकट नहीं लेना होता. हालांकि आपको कुछ चार्ज चुकाने पड़ सकते हैं. जो अलग-अलग एयरलाइंस के हिसाब से अलग हो सकता है.
ट्रेन की बात की जाए तो अगर कोई फैमिली 5 साल तक के बच्चे को लेकर साथ में ट्रेवल कर रही है. तो उसके लिए टिकट लेने की जरूरत नहीं होती. लेकिन यह नियम तब लागू होता है. जब बच्चे के लिए अलग से कोई सीट न ली गई हो.
वहीं अगर 5 साल से लेकर 11 साल तक के बच्चों के लिए अलग से सीट/बर्थ ली जाती है. तो उसके लिए किराया चुकाना होता है. हालांकि किराए में 50% छूट दी जाती है. अगर कोई बच्चा 12 साल से ज्यादा उम्र का है. तो उसकी पूरी टिकट लगेगी. जो एक एडल्ट की लगती है.
बस की बात की जाए तो बस में सरकारी और प्राइवेट के हिसाब से अलग-अलग नियम हो सकते हैं. सामान्य तौर पर 5 साल तक के बच्चों के लिए अगर सीट न ली जाए तो किराया नहीं चुकाना पड़ता. तो वहीं 5 साल से ऊपर तक के बच्चों को कम कीमत पर टिकट दी जाती है.
आपको बता दें फ्लाइट के और बस के नियमों में फेर बदल हो सकता है. सफर करने से पहले आप एक बार इस बारे में एयरलाइन से और बस संचालक से जरूर पता कर लें. ट्रेन के नियम भारतीय रेलवे द्वारा लागू किए गए हैं. जो सभी ट्रेनों में लागू होते हैं.