UPI के जरिए ऐसे निकलेगा PF का पैसा, नोट कर लें पूरा प्रॉसेस
अप्रैल 2026 से EPF खाताधारक अपने PF का पैसा सीधे UPI के जरिए निकाल सकेंगे. यह सुविधा उन लोगों के लिए खास होगी जिन्हें अभी ऑनलाइन पोर्टल से पैसा निकालने में दिक्कत आती है. नई व्यवस्था के तहत PF निकासी की शुरुआत BHIM ऐप से होगी.
कर्मचारी अपने मोबाइल में BHIM ऐप खोलकर EPFO से लिंक PF अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे. पैसा सीधे उसी बैंक खाते में ट्रांसफर होगा जो UPI से जुड़ा होगा. इससे लंबा फॉर्म भरने और कई दिनों तक इंतजार करने की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी.
BHIM ऐप पर कर्मचारी न सिर्फ निकासी कर पाएंगे. बल्कि अपना PF बैलेंस भी तुरंत देख सकेंगे. इसमें साफ दिखाई देगा कि कुल जमा राशि कितनी है. कितना पैसा निकासी के लिए मौजूग है और कितना मिनिमम बैलेंस के तौर पर खाते में रहना जरूरी है.
शुरूआत में BHIM ऐप के बाद पीएफ खाताधारक अपना अकाउंट दूसरे UPI से लिंक कर सकता है. यह लिंक उसी बैंक खाते से होगा जो आधार से जुड़ा है. सुविधा शुरू होते ही कर्मचारी किसी भी UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm के जरिए सीधे निकासी की रिक्वेस्ट डाल सकेंगे.
इसके बाद कुछ ही मिनटों में पैसा खाते में आ जाएगा. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी होनी चाहिए. आपका UAN एक्टिव होना चाहिए. आधार, पैन और बैंक खाता UAN से लिंक और वेरिफाइड होना जरूरी है. साथ ही आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए जिससे OTP और वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत न आए. पैरा 3
यह फीचर लाइव होने के बाद कर्मचारी अपने BHIM UPI ऐप के जरिए विड्रॉल रिक्वेस्ट डाल पाएंगे. रिक्वेस्ट जाते ही EPFO सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से डिटेल्स वेरिफाई करेगा और पैसा तुरंत लिंक किए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा.