Petrol Pump Fraud: पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्त इन चीजों पर जरूर रखें नजर, नहीं लुटेंगे आप
कई लोग पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते हुए कई चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं, ऐसे में उन्हें नुकसान होता है और कई बार तो वो लुट भी जाते हैं.
पेट्रोल पंप पर आपको हमेशा कुछ चीजों पर ध्यान देना होता है, जिनसे आप लुटने से बच सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं.
पेट्रोल पंप पर हमेशा लोगों की नजर जीरो पर होती है, लेकिन आपको पेट्रोल या डीजल की डेंसिटी भी जरूर देखनी चाहिए. पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और डीजल की 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होती है.
पेट्रोल पंप पर आपको ये भी चेक करना चाहिए कि आपने जितने का पेट्रोल डलवाया है, उतनी मात्रा में पेट्रोल डाला जा रहा है या नहीं. इसके लिए आप पंप पर मौजूद मापने वाले बर्तन से टेस्ट कर सकते हैं.
पेट्रोल पंप पर अक्सर बिना बताए पावर पेट्रोल डाल दिया जाता है, जो नॉर्मल पेट्रोल से करीब सात रुपये तक महंगा होता है. इसीलिए इसका खास ध्यान रखना चाहिए.
तेल डलवाते समय मीटर कितना तेज भाग रहा है इसका भी ध्यान रखना चाहिए. अगर जीरो से सीधा जंप 10 या 15 पर हो रहा है तो आपको कम तेल मिलेगा. जीरो के बाद तीन पर मीटर जंप करना चाहिए.