Petrol-Diesel Price: देश के किस राज्य में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल?
टैक्स के चलते कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फर्क देखने को मिलता है. आमतौर पर ये अंतर करीब एक से दो रुपये तक होता है.
हालांकि देश में एक ऐसा राज्य भी है, जहां ये अंतर काफी ज्यादा है. इस राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत पूरे देश में सबसे ज्यादा है.
राज्यों में आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 111.79 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.52 प्रति लीटर है.
इसके बाद तेलंगाना, राजस्थान, बिहार, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में तेल के दाम सबसे ज्यादा हैं. इन राज्यों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है.
अब देश में उस जगह की बात करें, जहां सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल मिलता है तो ये राजस्थान का गंगानगर है. जहां पेट्रोल 113 रुपये प्रति लीटर तक और डीजल 97.44 प्रति लीटर तक बिक रहा है.
देश में सबसे सस्ते पेट्रोल-डीजल की अगर बात करें तो अंडमान निकोबार में तेल की कीमतें सबसे कम हैं. यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 प्रति लीटर है.