Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई कटौती, जानें किस राज्य में है सबसे ज्यादा कीमत
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने और आचार संहिता लगने से पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पर दो-दो रुपये कम कर दिए.
पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती का सबसे ज्यादा असर उन राज्यों में होगा, जहां पर इसकी कीमत आसमान छू रही थी.
क्या आप जानते हैं कि देश के किस राज्य में सबसे ज्यादा कीमत पर पेट्रोल और डीजल मिल रहा है, साथ ही इस कटौती के बाद कीमत कितनी हुई है.
फिलहाल पेट्रोल आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है. सरकार की तरफ से दो रुपये की कटौती के बाद यहां पेट्रोल 109.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं डीजल 97.44 रुपये लीटर है.
आंध्र प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में पेट्रोल 107.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.05 रुपये लीटर बिक रहा है.
एक दिन पहले तक राजस्थान सबसे महंगे तेल वाले राज्यों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर था, यहां राज्य सरकार ने भी वैट कम किया है. जिसके बाद कीमतों में करीब चार रुपये की कटौती हुई है.