PAN 2.0 का क्यूआर कोड पाने का क्या है आसान तरीका, ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकते हैं अपना एड्रेस?
हाल ही में भारत सरकार की ओर से पैन 2.0 परियोजना शुरू की गई है. पैन 2.0 पहले के पैन कार्ड के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और ज्यादा हाईटेक होंगे. इसमें क्यूआर कोड भी दिया जाएगा. जो पैन के डिजिटल इस्तेमाल में मदद करेगा.
PAN 2.0 भारत में PAN और TAN 1.0 को रिप्लेस करेगा. अब से भारत में सभी पैन कार्ड इसी परियोजना के तहत जारी किए जाएंगे. जिन लोगों के पास पहले से ही पैन कार्ड मौजूद है. उन्हें नए पैन के लिए आवेदन नहीं देना होगा.
अगर आप भी क्यू आर कोड वाला PAN 2.0 चाहते हैं. तो फिर आप इस बड़े ही आसान तरीके से हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन अपना बस ऐड्रेस अपडेट करना होगा. और आपको नया PAN 2.0 मिल जाएगा.
अपना एड्रेस ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट के इस https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html?utm_source=Social&utm_medium=Blog&utm_campaign=New_PAN लिंक पर जाना होगा.
इसके बाद आपको एप्लीकेशन टाइप में चेंज और करेक्शन इन एक्जिस्टिंग पैन कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद टाइप में आपको इंडिविजुअल सेलेक्ट करना होगा. और नीचे मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. फिर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा.
इसके बाद आपको एड्रेस चेंज के लिए सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स लगाना होगा. और अपडेट फीस चुकानी होगी. आपको जो नया पैन कार्ड जारी होगा वह क्यूआर कोड वाला होगा. आप चाहे तो आपको ई-पैन कार्ड आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. आप इसे रजिस्टर्ड पते पर भी मंगा सकते हैं.