ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों को रखें ध्यान, नहीं तो लग सकती है लाखों की चपत
इतना ही नहीं अब आप घर के एसी, फ्रिज, टीवी ठीक करवाने के लिए टेक्नीशियन तक ऑनलाइन ही बुला सकते हैं. पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटाइजेशन को काफी बढ़ावा मिला है. इस वजह से ऑनलाइन शॉपिंग भी बड़ी है.
हालांकि भारत ही नहीं बल्कि अब दुनिया के कई देशों में ऑनलाइन शॉपिंग करने का क्रेज काफी बढ़ गया है. लोगों को घर बैठे बिठाए ही कपड़ों की वैरायटी मिल जाती है, जूते की वैरायटी मिल जाती है. तो वहीं कई अच्छे डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाते हैं.
लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में आजकल लोगों के साथ काफी फ्रॉड भी हो रहा है. इसीलिए जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करें तो आपको सुरक्षा के लिहाज से कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है. नहीं तो आपको लाखों का नुकसान हो सकता है.
जब आप ऑनलाइन किसी साइड से शॉपिंग करें तो आप उसे साइट की ऑथेंटिसिटी जरूर चेक करें. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए बिल्कुल असली जैसी दिखने वाली नकली साइट बना देते हैं. जिस पर ज्यादा ही लोगों की जानकारी लीक हो जाती है.
असली साइट की पहचान के लिए आप साइट पर चेक करें कि साइट https से शुरू होती हो और उसके लास्ट में .in, .com हो. क्योंकि फेक साइट पर ऑर्डर करने के बाद आप जब पेमेंट करते हैं तो आपकी पेमेंट जानकारी फ्रॉड करने वालों के पास पहुंच जाती है.
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जो सबसे जरूरी चीज होती है. वह यह कि कभी भी किसी साइट पर अपनी पेमेंट डीटेल्स सेव ना करें. कई बार लोग समय बचाने के लिए पेमेंट डीटेल्स सेव कर देते हैं. ऐसा करने से आपकी बैंक डिटेल्स कंप्रोमाइज हो सकती हैं.