Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग के बाद ऑर्डर रिटर्न करते हुए जरूर रखें इस बात का खयाल, नहीं होगा नुकसान
पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ा है, ऐसे में इसके सहारे कई लोगों को ठगा भी जा रहा है.
कई बार देखा गया है कि जब भी कोई महंगी चीज ऑनलाइन ऑर्डर की जाती है तो उसके बदले दूसरा सामान दे दिया जाता है. कई लोगों को आईफोन के बदले साबुन की टिकिया पकड़ा दी गई.
अगर आप कोई फोन या महंगा लैपटॉप ऑर्डर करते हैं तो ध्यान रखें कि जब भी इसे अनरैप करें तो इसका वीडियो जरूर बना लें. आपके लिए ये सबूत के तौर पर होगा.
आजकल रिटर्न को लेकर भी कई तरह के मामले देखे जा रहे हैं, जिनमें कस्टमर को रिटर्न देने में कंपनी आनाकानी करती है. इसीलिए इसे लेकर भी आपको सावधान रहना चाहिए.
जब भी किसी प्रोडक्ट को रिटर्न करें तो पिकअप करने आए शख्स से रिसीविंग जरूर लें, अगर वो रिसीविंग पर्ची देने से इनकार करता है तो इसकी फोटो जरूर ले लें.
अगर कोई ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी रिटर्न देने से इनकार करती है या फिर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.