नोएडा में अगर कहीं नंगी तार दिखे तो तुरंत इस नंबर पर करें शिकायत, हो जाएगा समाधान
एबीपी लाइव | 17 Aug 2024 02:12 PM (IST)
1
क्योंकि बारिश के पानी में कई बार बिजली के नंगे तार छू जाते हैं. जिस वजह से बड़ा हादसा हो जाता है. और लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है.
2
पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिली हैं. जहां ऐसे जानलेवा हादसे हुए हैं.
3
इन हादसों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. उन्हें राह चलते कहीं अगर बिजली का कोई नंगा तार दिखाई दे तो तुरंत उसकी शिकायत करनी चाहिए.
4
अगर आप नोएडा में रहते हैं. और आपको कहीं बिजली का नंगा तार दिखाई पड़ रहा है. तो आप इसकी शिकायत बिजली विभाग से कर सकते हैं.
5
इसके लिए आपको विभाग के जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 09193301659 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी.
6
तो इसके अलावा लैंडलाइन नंबर 0120-2970431 पर काॅल करके भी बिजली विभाग में इस बारे में शिकायत करवाई जा सकती है.