घर में नहीं आएगा एक भी डेंगू का मच्छर, बस फॉलो करें ये टिप्स
बारिश के मौसम में घरों में मच्छरों का पनपना शुरू हो जाता है. जिनसे डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने लगती हैं.
मच्छरों को भगाने के लिए लोग बाजार से तरह-तरह के स्प्रे लेकर आते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू तरीके जिससे आपके घर में एक भी मच्छर नहीं आएगा.
नीम और नारियल के तेल को इक्वल क्वांटिटी में लेकर आप उसका एक मिक्सर बना लें. नीम में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस से लड़ने की कैपेसिटी होती है. इसीलिए इस मिक्सचर को आप अपने शरीर पर लगाएंगे तो मच्छर आपके आसपास भी नहीं दिखेंगे.
लगभग सभी के घर में तुलसी का पौधा होता है. तुलसी का पौधा ना सिर्फ धार्मिक लिहाज से महत्व रखता है. बल्कि इसके औषधि गुण भी है. तुलसी के पौधे को अगर आप खिड़की पर रखते हैं तो इससे घरों में मच्छर नहीं आते.
वैसे तो लहसुन का काम खाने में स्वाद बढ़ाने का होता है. लेकिन यह मच्छर भगाने में भी आपकी मदद कर सकता है. लहसुन को पानी में उबालकर उसे पीस लें. इसके बाद उसे मिक्सचर को घर के कोनों में छिड़कते हैं इसके बाद एक भी मच्छर आसपास नहीं आएगा.
लोग घरों के लिए कई तरह के रूम फ्रेशनर लेकर आते हैं. जिनमें लैवेंडर का भी काफी लोग इस्तेमाल करते हैं. लैवेंडर घर को महकाता ही नहीं है. बल्कि मच्छरों को भी भगाता है. इसकी खुशबू से मच्छर काट नहीं पाता.