यूपीआई से ही पैसा भी हो जाएगा जमा, नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर
एबीपी लाइव | 04 May 2024 08:06 AM (IST)
1
यूपीआई ने भारत के करोड़ों लोगों को आसानी से पेमेंट करने की सुविधा दी है, साथ ही इससे आप कैश भी निकाल सकते हैं.
2
अब आने वाले दिनों में लोग यूपीआई के जरिए पैसा भी जमा कर सकते हैं. यानी बैंक जाने का पूरा चक्कर ही खत्म हो जाएगा.
3
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें लोगों को कैश डिपॉजिट की सुविधा भी दी जाएगी.
4
अब तक आप थर्ड पार्टी ऐप के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, यानी बिना एटीएम पैसे निकालने की सुविधा है. अब इसी तरह खाते में पैसा जमा करने की सुविधा भी मिलेगी.
5
कुल मिलाकर आने वाले कुछ सालों में एटीएम से जुड़े तमाम काम आपके फोन से ही पूरे हो जाएंगे. आप यूपीआई से बैंकिंग वाले हर काम कर सकते हैं.
6
फिलहाल भारत समेत कई देशों में यूपीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है, हर छोटी से बड़ी दुकान में यूपीआई से पेमेंट हो रही है.