क्या मेट्रो में राशन के बोरे ले जा सकते हैं आप?
अगर आप दिल्ली में या दिल्ली के आसपास के इलाकों में रहते हैं. तो फिर आपने कभी न कभी दिल्ली मेट्रो से सफर किया ही होगा.
लेकिन हर मेट्रो की तरह दिल्ली मेट्रो में भी सफर के लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. जो यात्रियों को फाॅलो करने होते हैं.
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए सामान ले जाने के लिए भी नियम तय किए है. एक तय लिमिट से ज्यादा सामान नहीं ले जाया सकता.
पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को 15 किलो ग्राम तक सामान ले जाने की अनुमति थी. लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर 25 किलो ग्राम कर दिया है.
लेकिन इसमें सभी सामान एक ही बैग में होना चाहिए. अलग-अलग बैग में इतना सामान ले जाने की परमिशन नहीं है.
अगर कोई राशन का बोरा ले जाना चाहे तो ले जा सकता है. लेकिन राशन का सामान बहने वाला या लीक करने वाला नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही बोरे का कुल वजन 25 किलो ग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए.