मंईयां सम्मान योजना में ऐसे हो रही है डुप्लीकेट आवेदन की पहचान, ऐसे कट सकता है आपका नाम
झारखंड सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना चलाई जा रही है. पिछले साल इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना में प्रदेश की कुल 58 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है. लेकिन इस योजना को लेकर अब बड़ी खबर आई है.
झारखंड सरकार की इस योजना में सरकरा की ओर से महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते थे. लेकिन राज्य में दोबारा चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया था. बता दें योजना में लाभ के लिए सरकार ने पात्रताएं तय की हैं.
इन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही योजना में लाभ मिलता है. लेकिन हाल ही में इसमें धांधली की खबर भी आई है. दरअसल योजना में कई महिलाओं के नाम से कई डुप्लीकेट आवेदन किए जा रहे हैं. योजना में लाभ लेने के लिए एक बैंक खाते से 94 बार आवेदन किया गया है.
विभाग की ओर से इन डुप्लीकेट आवेदनों की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें सिर्फ बोकारो में ही 11,200 डुप्लीकेट आवेदन प्राप्त हुए हैं. सरकार डुप्लीकेट आवेदनों को निरस्त कर रही है. इसके अलावा सरकार योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं की दोबारा से फिजिकल वेरीफिकेशन करवा रही है.
ताकि योजना में किन महिलाओं ने डुप्लीकेट आवेदन दिए हैं. इस बात का पता लगाया जा सके. अगर आपके बैंक खाते का इस्तेमाल करके डुप्लीकेट आवेदन किए गए हैं. तो फिर आपका नाम भी योजना की लाभार्थी सूची से काटा जा सकता है.
बता दें प्रदेश की लाखों महिलाएं योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं. सरकार जल्द ही अगली किस्त के पैसे लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेज सकती है. इस किस्त का लाभ डुप्लीकेट आवेदन देने वाले आवेदकों को नहीं मिलेगा.