इन महिलाओं को नहीं मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ, जान लें पूरी बात
दिल्ली विधानसभ चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था. चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने के बाद अब इसके लिए योजना का ऐलान कर दिया गया है.
दिल्ली की भाजपा सरकार की ओर महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए महिला समृद्धि योजना शुरू की जा रही है. जल्द ही इस योजना के जरिए सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. लेकिन सबको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
बता दें दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा. जो आर्थिक रूप से संपन्न परिवार से आती हैं. जिन महिलाओं के परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता है. या जिनके परिवार में कोई इनकम टैक्स भरता हो.
इसके अलावा बात की जाए तो उन महिलाओं को भी इस महिला समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जिन्हें पहले ही केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही किसी और पेंशन योजना के तहत लाभ मिल रहा है.
बता दें इस योजना में लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और दिल्ली का वोटर कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है. तभी महिला समृद्धि योजना का लाभ मिल पाएगा.
सरकार की ओर से मिला जानकारी के मुताबिक 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी. इस दौरान योजना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.