अभी नहीं आया महिला रोजगार योजना का पैसा तो न लें टेंशन, जानें अगली किस तारीख को भेजा जाएंगे 10000 रुपये
महिला रोजगार योजना के तहत पात्र महिलाओं को 10000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना के तहत लाभ ले रहीं महिलाओं को अबतक 2 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. हालांकि कई लाभार्थियों के खातों में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है.
ऐसी में अब उन महिलाओं के मन में सवाल आ रहा है कि उन्हें किस्त के पैसे कब मिलेंगे. तो आपको बता दें सरकार की ओर से किस्त का पेमेंट अलग-अलग फेज के हिसाब से किया जा रहा है. जिससे सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसे पहुंच सकें.
जिन महिलाओं को अब तक महिला रोजगार योजना के तहत पैसे नहीं मिले हैं. उन्हें जल्द ही पैसे भेजे जाएंगे. आपको बता दें राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महिला रोजगार योजना की अगली किस्त 6 अक्टूबर 2025 को मिलेगी.
इसके बाद की अगली किस्तें 17 अक्टूबर 2025, 24 अक्टूबर 2025, 31 अक्टूबर 2025, 7 नवंबर 2025, 14 नवंबर 2025, 21 नवंबर 2025, 28 नवंबर 2025, 5 दिसंबर 2025, 12 दिसंबर 2025, 19 दिसंबर 2025 और 26 दिसंबर 2025 को भेजी जाएंगी.
अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों के खातों का सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. अब अगले चरणों में सभी महिलाओं को सीधे डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उनके खातों में पैसे भेजे जाएंगे.
जिन महिलाओं को अब तक किस्त नहीं मिली है. उनके लिए जरूरी है कि अपना बैंक खाता एक्टिव रखें. इसके साथ ही आपके खाते में ई-केवाईसी भी होना जरूरी है. अगर कोई जानकारी सही नहीं हुई तो आपकी किस्त रूक सकती है.