महाराष्ट्र की इन महिलाओं को लगेगा बड़ा झटका, लड़की बहिन योजना से हो जाएंगी बाहर
हाल ही में दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम महिला सम्मान योजना को शुरू करने का ऐलान कर दिया है. महिलाओं को इस स्कीम के तहत हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. राशि को चुनाव के बाद बढ़ाने का ऐलान भी किया गया है.
इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में इस साल कई योजनाएं शुरू की गई हैं. जिनमें महाराष्ट्र की लड़की बहिन योजना की चर्चाएं हर ओर हैं. इस योजना के चलते महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाई है.
महाराष्ट्र सरकार की माझी लड़की बहिन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. महाराष्ट्र की लाखों महिलाओं को इस योजना में लाभ मिल रहा है. योजना में अब कुल 5 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
हाल ही में महाराष्ट्र में माझी लड़की बहिन योजना का लाभ ले रही लाखों महिलाओं के लिए एक बेहद बड़ी खबर सामने आई है. योजना में लाभ ले रहीं कई महिलाओं के लाभ काटे जा रहे हैं. उन्हें लाभार्थी की सूची से बाहर किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अब तक तकरीबन 10,000 महिलाओं के नाम चिन्हित कर लिए गए हैं. इन्हें योजना में मिलने वाले लाभ के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया है. इस संख्या में कई और भी महिलाओं के नाम जुड़ सकते हैं.
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब लड़की बहिन योजना में आवेदनों की जांच की जा रही है. जिनमें कई आवेदन अधूरे पाए गए हैं. तो वहीं कई महिलाएं योजना में लाभ लेने के लिए अपात्र पाई गई हैं. इसके अलावा कई ने गलत जानकारी के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है.